ECB will review security arrangements made in Pakistan ahead of their limited-overs tour in October in the build-up to the T20 World Cup. England are scheduled to tour the country for the first time in 16 years and will play two T20Is, with the women’s team also playing two T20s and three ODIs.
लंबे समय बाद Pakistan में International cricket की वापसी हुई है। लेकिन अब ऐसा लग रहा है की PCB को एक बार फिर International Cricket को लेकर झटका लग सकता है। दरअसल अभी हाल ही में Afghanistan में Taliban की वजह से हालत तनावपूर्ण हैं जिस वजह से Pakistan पर भी इसका असर पड़ता दिख रहा है। अभी हाल ही में New Zealand cricket board ने Pakistan दौरे से पहले Security को लेकर चिंता व्यकित की है जिसके बाद अब England Cricket Board को भी Pakistan Tour से पहले यही चिंता सताने लगी है। ECB ने ये स्पस्ट कर दिया है की वो तभी Pakistan का दौरा करेगी जब उनकी Security Team पूरी तरह से आश्वस्त होगी।
#ENGvsPAK #ECB #Pakistan